आगंतुक गणना

4519748

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers from Bhind, Madhya Pradesh visited ICAR- CISH, Lucknow

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ में भिंड, मध्य प्रदेश के कृषकों का भ्रमण

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ में दिनांक 11 नवम्बर, 2021 को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर, गोहद, महगाँव और लहर प्रखंड के 15 किसानों एवं 1 अधिकारी के एक दल ने संस्थान के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान किसानों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों जैसे कि आम एवं अमरूद की सघन बागवानी, पुराने आम के बागों का जीर्णोद्धार, आम अमरूद, बेल, आंवला एवं जामुन की उन्नत किस्मों, पॉलीहाउस में सब्जियों की खेती, अंतरफसल, कीट एवं रोगों का एकीकृत प्रबंधन, अमरूद की एस्पालियर और कंटेनर बागवानी, फसल विविधीकरण आदि के बारे में अवगत कराया गया। किसानों का यह भ्रमण बागवानी विभाग, भिंड, मध्य प्रदेश द्वारा प्रायोजित किया गया था। डॉ. नरेश बाबू, प्रधान वैज्ञानिक एवं श्री अरविन्द कुमार, स.मु.त.अ. ने भ्रमण का समन्वय किया।

A Group of 15 farmers along with 1 officer from Ater, Gohad, Mahgaon and Lahar blocks of Bhind district of Madhya Pradesh visited the experimental field of ICAR –CISH, Lucknow on November 11, 2021. During the visit farmers were apprised about Institute’s developed technologies like high density planting of mango and guava, rejuvenation of old mango orchards, improved varieties of mango, guava, bael, aonla and jamun, polyhouse cultivation of vegetables, intercrops, integrated management of insect and diseases, espalier and container gardening of guava, crop diversification etc. This visit was sponsored by Department of Horticulture, Bhind, Madhya Pradesh. Dr. Naresh Babu, Principal Scientist and Mr. Arvind Kumar, ACTO coordinated the visit.